Thursday, July 7, 2022

प्रधान और सफाई कर्मी के लापरवाही से सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी

 मुनीर आलम की रिपोर्ट

विशुनपुरा/कुशीनगर : जटहां बाज़ार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा पुर्नहा बुज़ुर्ग ( मियाटोली) में सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी से ग्रामवासी  परेशान,ग्राम प्रधान और सफाई कर्मी को बताया ज़िम्मेदार।


ग्रामसभा पुर्नहा बुज़ुर्ग में सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी से ग्रामवासी महीनों से परेशान हैं , ग्राम वासियों का कहना है कि ग्राम सभा में  सारे नाली के पानी का निकास गावं के सड़क पर होरहा है, ग्रामसभा में नाली की सफाई के लिए तीन महीनों से कोई सफाई कर्मी नहीं आया है, जिसके कारण नाली का पानी सड़क पर बह रहा है ,और जगह-जगह जल जमाव हो रहा है,  उन्होंने इसकी शिकायत ग्राम  प्रधान से भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस गंदे पानी के वजह से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं, जिसका जिम्मेदार ग्राम प्रधान  और सफाई कर्मी हैं।

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...