मानसून की बारिश ने जम्मू संभाग में कहर बरपा दिया। डोडा और बारामुला जिले में बुधवार को बादल फटे हैं। डोडा के कहारा तहसील के टांटा गांव में आया सैलाब स्कूल की इमारत समेत 13 भवन बहा ले गया। कहारा टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर सहित 20 इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, भारी बारिश से रामबन में भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे छह घंटे तक बंद रहा। वैष्णो देवी में खराब मौसम से चॉपर सेवा भी प्रभावित वैष्णो देवी भवन की ओर जाने वाला हिमकोटि मार्ग मंगलवार देर रात भूस्खलन के चलते बुधवार तक बंद रहा। खराब मौसम से चॉपर सेवा भी प्रभावित रही। जम्मू शहर से सटे आरएस पुरा में बारिश का पानी उप जिला अस्पताल में घुस गया। यहां एक पेड़ गिरने से तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। एसडीएम ठाठरी अथर अमीन जरगर ने बताया कि डोडा के कहारा स्थित टांडा गांव में बादल फटने से आए सैलाब में अलामा इकबाल मेमोरियल एजूकेशनल इंस्टीट्यूशन, एक घर, आठ घराट (पानी से चलने वाली आटा चक्की) और तीन दुकानें बह गई हैं। भद्रवाह डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से बनाए गए कहारा टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर समेत 20 इमारतों को बाढ़ से नुकसान पहुंचा है। यहां दो नाले उफान पर आ गए। एहतियात के तौर पर लोगों को चिनाब नदी के तट से दूर रहने को कहा गया है। सैलाब प्रभावित इलाके में राहत कार्य चलाया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि प्रभावित लोगों को रेडक्रॉस की ओर से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। प्रशासन की ओर से पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर लोगों से नदी-नालों के आसपास न जाने की अपील की गई है। बारिश के चलते बाढ़ का खतरा अब भी बना हुआ है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन
जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...
-
कुशीनगर विशुनपुरा : मुनिर आलम ट्रेन एक्सीडेंट में मौत। स्थानीय थाना क्षेत्र जटहा बाजार बाजार के अंतर्गत हिरनहीं निवासी तस्लीम शेख पुत्र य...
-
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर वर्तमान सरकार की जनविरोधी...
-
न्यूज़ 125 नेशनल से मुनीर आलम के खास रिपोट कुशीनगर विकास खण्ड विशुनपुरा छोटका जटहा बाजार के निवासिनी रिंकू देवी ने पुर्व 8 मई को बच्चों को...
No comments:
Post a Comment