Sunday, January 23, 2022

कुशीनगर में मंसूरी समाज के पदाधिकारियों की हुई बैठक

 





कुशीनगर रविवार को जहाँ मंसूरी समाज की जनसंख्या लगभग 40 से 50 हजार की है वहाँ ऑल इंडिया जमीयतुल मंसूर 1974-75 के पदाधिकारियों की बैठक जनपद - कुशीनगर के कसया में सम्पन्न हुई।

इस मीटिंग की अध्यक्षता जनाब "डॉ. अशरफ मंसूरी" जिलाध्यक्ष (ए आई जे एम जनपद कुशीनगर) साहब ने की एवं जिला महासचिव बकाउल्लाह मंसूरी एवं कुशीनगर जिले के सभी पदाधिकारियों द्वारा "प्रदेश सचिव" यूसुफ अली मंसूरी (एडवोकेट) एवं मंडल गोरखपुर प्रभारी ज़नाब "सिकन्दर बक्स मंसूरी" एवं गोरखपुर मंडल मीडिया प्रभारी "अबू कैश मंसूरी" एवं मंडल गोरखपुर सचिव "जनाब आतिश मंसूरी" का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

सभी साथियों ने सरकार से एक सुर में "धुनकर आयोग" एवं मंसूरी भाइयों को राजनीति में हिस्सेदारी की मांग की!


सर्वप्रथम धुनकर आयोग को राष्ट्रीय मुद्दा बनाने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष "हाज़ी महमूद हसन मंसूरी @ हाज़ी बब्बू मंसूरी" के दिशा निर्देशो पर चलते हुए "धुनकर आयोग" को "राष्ट्रीय मुद्दा" बनाने का संकल्प लिया गया।

इस बैठक में हमारे साथी ज़नाब इकबाल मंसूरी 

(वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सद्दाम मंसूरी पत्रकार, जनपद मीडिया प्रभारी, मुन्ना मंसूरी  आदि कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Wednesday, January 19, 2022

गृह जनपद कुशीनगर पहुँचने पर शफीउल्लाह फलाही का हुआ जोरदार स्वागत

 


एमएसएफ उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली बार गृह जनपद आगमन पर शफिउल्लाह फलाही को पुरनहा बुजुर्ग में लोगों ने जोरदार स्वागत किया। गाँव के सभी लोगों ने फुलों की माला पहना कर उनका स्वागत किया।

 इस अवसर पर शफिउल्लाह फलाही ने लोगों से बात करते हुए कहा कि विकास के लिए कोई शार्ट कट रास्ता नहीं है। जो समाज जितना ज्यादा शिक्षित होगा वह समाज उतना ज्यादा विक्सित होगा। इसलिए आपलोग संकल्प लें कि "नून रोटी खाएंगे, बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे"। 

इस अवसर पर  राम आशीष पाल,अमिरुल्लाह अंसारी, समशाद अली, जानमुहम्मद अंसारी , आफताब आलम,शाकिर अंसारी अमजद अली आदि लोग मौजूद थे।


Tuesday, January 18, 2022

जेल से ही लड़ेंगे आजम खां, सपा ने रामपुर से दिया टिकट, स्वार से बेटे अब्दुल्ला को उतारा



 


समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता सांसद आजम खां भी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। सपा ने आजम खां को रामपुर से उतारने की तैयारी कर ली है। आजम खां फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम को भी स्वार से उतारा जा रहा है। सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल के अनुसार इन दोनों के अलावा चमरौआ से नसीर खान, बिलासपुर से अमरजीत सिंह और मिलक से विजय सिंह को उतारा गया है*


*मंगलवार को ही अब्दुल्ला आजम ने अखिलेश यादव से मुलकात की थी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि पार्टी जो कहेगी उसे मानूंगा। बता दें कि अब्दुल्ला आजम 2017 में स्वार सीट से सपा के टिकट पर जीत हासिल की थी. लेकिन बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने उनकी जन्मतिथि पर सवाल उठाते हुए मुकदमा किया था। फर्जी प्रमाणपत्र के मामले में हाईकोर्ट ने उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी थी*


*वहीं, आजम खां और उनके बेटे के चुनाव लड़ने पर बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि समाजवादी पार्टी उन्हीं लोगों को टिकट दे रही है जो या तो जेल में बंद हैं या फिर बेल पर बाहर हैं। उन्होंने कहा कि जिन्हें योगी सरकार ने जेल में डाला उन्हें टिकट देकर समाजवादी पार्टी यह साबित कर दिया है कि वे गुंडों और दंगाइयों के साथ है*


*समाजवादी पार्टी के एमएलसी राजपाल कश्यप ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी ने उनके नेताओं पर झूठे मुक़दमे दर्ज करवाए हैं। सबसे ज्यादा अपराधियों को टिकट बीजेपी ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि ADR के रिपोर्ट में भी इस बात का जिक्र किया गया हैं*।


Thursday, January 13, 2022

देश की रक्षा करते समय बीएसएफ का जवान हुआ सहित मामला आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव का



बिलरियागंज थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव का जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया।गांव में सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।क्षेत्र के लोगों का सांत्वना देने के लिये तांता लगा हुआ है।

  शहीद विवेक तिवारी पुत्र हरिनारायण   लगभग दो साल पहले सीमा सुरक्षा बल में तैनात हुए थे।इस समय इनकी तैनाती पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश बॉर्डर पर थी।रविवार की देर रात बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन के दौरान तस्करों से मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शहीद हो गये।इनके पिता घर पर ही रहकर खेतीबारी करते हैं।छोटा भाई भी पढ़ाई कर रहा है। लगभग डेढ़ वर्ष की बेटी भी है।शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार की सुबह पहुँचने की संभावना है।



Friday, January 7, 2022

मुंबई से फिर पलायन: पुलिस ने डंडे बरसाए, लेकिन यूपी-बिहार के मजदूर रातभर स्टेशन पर डटे रहे; बोले- लॉकडाउन लगा तो यहां भूखे मर जाएंगे

 


अचानक लॉकडाउन के बाद बड़े शहरों से घर लौटने वाले प्रवासियों की दिल दहला देने वाली तस्वीरें हम सबने देखी हैं। महामारी की तीसरी लहर में एक बार फिर ऐसा ही नजारा दिख रहा है। मुंबई में प्रवासी मजदूर रेलवे स्टेशन पर डेरा जमाए हैं। सबकी कोशिश यही है कि कैसे भी लॉकडाउन से पहले अपने गांव-अपने घर पहुंच जाएं।


मुंबई में रेलवे स्टेशन पर जमे प्रवासियों को पुलिस के डंडे भी खाने पड़े, ट्रेन का टिकट भी नहीं मिला। इसके बावजूद मजदूर वहां से नहीं हिले। वजह साफ थी.. अगर मुंबई में लॉकडाउन लग गया, तो वे भूखे मर जाएंगे। दरअसल, मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। ऐसे में टोटल लॉकडाउन की चर्चा से प्रवासी और खासतौर पर मजदूर बेहद डरे हुए हैं।

भाषा विश्वविद्यालय में एमएसएफ पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत





लखनऊ: एमएसएफ उत्तर प्रदेश के नव नियुक्ति पदाधिकारियों का ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। 

एमएसएफ के पदाधिकारियों में प्रदेश अध्यक्ष शफीउल्लाह फलाही, मुख्य सचिव साद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल्लाह सिद्दीकी आज विश्वविद्यालय पहुंचे थे जहाँ छात्रों ने माल्यार्पण कर सभी पदाधिकारियों का स्वागत क्या। 

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शफीउल्लाह फलाही ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छात्रों की समस्याओं को हल करने के लिए छात्रों में एकता बहुत जरूरी है। छात्रों में एकता के लिए एमएसएफ हर मुम्किन कोशिश करेगी। 

मीडिया से बात करते हुए अब्दुल्लाह सिद्दीकी ने कहा कि छात्रों की समस्याओं को हल करने के लिए एमएसएफ छात्रों के साथ हमेशा से थी। कभी भी किसी छात्र को कोई समस्या होती है तो वह एमएसएफ को अपने नपने साथ पाएगा।


Tuesday, January 4, 2022

मुस्लिम स्टुडेंट्स फेडरेशन की प्रदेश इकाई का गठन, शफीउल्लाह फलाही बने प्रदेश अध्यक्ष

 


लखनऊ:मुस्लिम स्टुडेंट्स फेडरेशन (एमएसएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष टी०पी० अशरफ़ अली की स्वीकृति के बाद मुस्लिम स्टुडेंट्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश की 15 सदस्यीय प्रदेश इकाई गठित कर दी गई है। शफीउल्लाह फलाही अध्यक्ष,मुहम्मद साद खान महासचिव और शारिक अंसारी कोषाध्यक्ष बनाए गए है।

प्रदेश इकाई में सफी खान, साहिल खान, वसीम अकरम, नासिर अंसारी, रुक्सार सैफ और अब्दुल्लाह सिद्दीकी को उपाध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश इकाई में अरसलान खान, उजैर, शोऐब खान, उसामा राहत, अर्शी खान और जहीर हुसैन संयुक्त सचिव बनाए गए हैं।

इस मौके पर नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष माननीय शफीउल्लाह जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिना संगठित हुए कोई भी समाज विकास नहीं कर सकता। एकजुटता के साथ-साथ समाज के निचले वर्ग तक शिक्षा की पहुँच जरूरी है।एमएसएफ उत्तर प्रदेश समाज के हर वर्ग तक शिक्षा की पहुंच के लिए हर मुम्किन प्रयास करेगी। 

इस अवसर पर रियाज़ अल्वी, सय्यद आतिफ, राजा किदवई,मौलाना हदीस खान, मंसूर अजीम खान, मुहम्मद अफाक़ और मुहम्मद आफताब आदि सम्मानित गण मौजूद थे।

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...