Sunday, January 23, 2022

कुशीनगर में मंसूरी समाज के पदाधिकारियों की हुई बैठक

 





कुशीनगर रविवार को जहाँ मंसूरी समाज की जनसंख्या लगभग 40 से 50 हजार की है वहाँ ऑल इंडिया जमीयतुल मंसूर 1974-75 के पदाधिकारियों की बैठक जनपद - कुशीनगर के कसया में सम्पन्न हुई।

इस मीटिंग की अध्यक्षता जनाब "डॉ. अशरफ मंसूरी" जिलाध्यक्ष (ए आई जे एम जनपद कुशीनगर) साहब ने की एवं जिला महासचिव बकाउल्लाह मंसूरी एवं कुशीनगर जिले के सभी पदाधिकारियों द्वारा "प्रदेश सचिव" यूसुफ अली मंसूरी (एडवोकेट) एवं मंडल गोरखपुर प्रभारी ज़नाब "सिकन्दर बक्स मंसूरी" एवं गोरखपुर मंडल मीडिया प्रभारी "अबू कैश मंसूरी" एवं मंडल गोरखपुर सचिव "जनाब आतिश मंसूरी" का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

सभी साथियों ने सरकार से एक सुर में "धुनकर आयोग" एवं मंसूरी भाइयों को राजनीति में हिस्सेदारी की मांग की!


सर्वप्रथम धुनकर आयोग को राष्ट्रीय मुद्दा बनाने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष "हाज़ी महमूद हसन मंसूरी @ हाज़ी बब्बू मंसूरी" के दिशा निर्देशो पर चलते हुए "धुनकर आयोग" को "राष्ट्रीय मुद्दा" बनाने का संकल्प लिया गया।

इस बैठक में हमारे साथी ज़नाब इकबाल मंसूरी 

(वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सद्दाम मंसूरी पत्रकार, जनपद मीडिया प्रभारी, मुन्ना मंसूरी  आदि कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...