एमएसएफ उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली बार गृह जनपद आगमन पर शफिउल्लाह फलाही को पुरनहा बुजुर्ग में लोगों ने जोरदार स्वागत किया। गाँव के सभी लोगों ने फुलों की माला पहना कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर शफिउल्लाह फलाही ने लोगों से बात करते हुए कहा कि विकास के लिए कोई शार्ट कट रास्ता नहीं है। जो समाज जितना ज्यादा शिक्षित होगा वह समाज उतना ज्यादा विक्सित होगा। इसलिए आपलोग संकल्प लें कि "नून रोटी खाएंगे, बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे"।
इस अवसर पर राम आशीष पाल,अमिरुल्लाह अंसारी, समशाद अली, जानमुहम्मद अंसारी , आफताब आलम,शाकिर अंसारी अमजद अली आदि लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment