Thursday, January 13, 2022

देश की रक्षा करते समय बीएसएफ का जवान हुआ सहित मामला आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव का



बिलरियागंज थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव का जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया।गांव में सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।क्षेत्र के लोगों का सांत्वना देने के लिये तांता लगा हुआ है।

  शहीद विवेक तिवारी पुत्र हरिनारायण   लगभग दो साल पहले सीमा सुरक्षा बल में तैनात हुए थे।इस समय इनकी तैनाती पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश बॉर्डर पर थी।रविवार की देर रात बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन के दौरान तस्करों से मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शहीद हो गये।इनके पिता घर पर ही रहकर खेतीबारी करते हैं।छोटा भाई भी पढ़ाई कर रहा है। लगभग डेढ़ वर्ष की बेटी भी है।शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार की सुबह पहुँचने की संभावना है।



No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...