Saturday, July 31, 2021

कार्यक्रम के दौरान कोरोना प्रोटोकाल नियम का शतप्रतिशत पालन किया जाये:- अविनाश कुमार

 महामहिम के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर लें:

- जिलाधिकारी


हरदोई, 

, 31 जुलाई 2021:- महामहिम राज्यपाल जी के 05 अगस्त 2021 को प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार एवं अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने ब्लाक बावन के डा0 राम मनोहर लोहिया स्नाकोत्तर महाविद्यालय अल्लीपुर में संचालित वृद्वाश्रम एवं ब्लाक टड़ियावां के सर्वोदय आश्रम आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया।

डा0 राम मनोहर लोहिया स्नाकोत्तर महाविद्यालय में महामहिम जी के वृद्वों के सम्बन्ध में होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने विद्यालय के संस्थापक/प्रबन्धक डा0 सुशील चंद त्रिवेदी से जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि महामहिम जी कार्यक्रम में समिति लोगों को ही आमंत्रित किया जाये और कार्यक्रम के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का शतप्रतिशत पालन करायें तथा खराब मार्ग आदि की समय से मरम्मत कराना सुनिश्चित करें।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ब्लाक टड़ियावां के सर्वोदय आश्रम में प्रस्तावित महामहिम जी के कार्यक्रमों के सम्बन्ध में आश्रम की प्रचार्य उर्मिला श्रीवास्तव से जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर उसी के अनुसार महामहिम जी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कराये और महामहिम की सभा में 30 से अधिक लोगों को आमंत्रित न करें तथा कार्यक्रम के दौरान कोरोना प्रोटोकाल के तहत लोगों की बैठने की व्यवस्था करायें। सर्वोदय आश्रम में पेड़ों की टहनियों एवं झाड़ियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन को निर्देश दिये कि संबंधित बीडीओ के माध्यम से आश्रम की झाड़ियों के साथ सड़क के दोनों तरफ सफाई की विशेष व्यवस्था करायें।

निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रत्यूष पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, सीओ हरियावां सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

------------------------------

आक्सीजन प्लांट बन जाने से क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध मिलेगीं:-प्रभाष कुमार


आक्सीजन प्लांट की क्षमता 167 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन बनाने की हैं:- अविनाश कुमार

02. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिरोरी में नव निर्मित आक्सीजन प्लांट तथा नव निर्मित आयुष्मान वार्ड का उद्घाटन मा0 साण्डी विधायक प्रभाष कुमार ने पूजा अर्चना के बाद जिलाधिकारी अविनाश कुमार के साथ शिलापट की डोरी खींच कर एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर मा0 विधायक ने उपस्थित लोगों से कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए एवं भारत सरकार के निर्देश पर विधायक निधि से इस आक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया गया है और अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो यह आक्सीजन प्लांट क्षेत्र की जनता को आक्सीजन उपलब्ध कराने में सहायक होगा तथा सरकार के निर्देश पर सीएचसी के माध्यम से क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराई जा रहीं है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी कहा कि मा0 विधायक जी की प्रेरणा से इस आक्सीजन प्लांट का निर्माण रू0- 43 लाख 38 हजार की लागत से कराया गया है और आक्सीजन प्लांट की क्षमता 167 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन बनाने की हैं और आक्सीजन प्लांट के निर्माण हो जाने से क्षेत्र की जनता को आक्सीजन के लिए जनपद मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा और मरीजों का समस्त सुविधायें सीएचसी पर ही उपलब्ध होगी। इसके उपरान्त मा0 विधायक को जिलाधिकारी ने सीएचसी वार्डो का निरीक्षण कराते हुए बताया कि आक्सीजन प्लांट से 30 बेडों पर आक्सीजन की सप्लाई की जायेगी।

आक्सीजन प्लांट उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सूर्यमणि त्रिपाठी ज्वाइंट मजिस्टेªट प्रत्यूष पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, एम0ओ0आई0सी0 डा0 मनोज कुमार सिंह, सहायक अभियंता डीआरडीए राजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...