Thursday, September 8, 2022

फल व्यापारी के यहां लूट की घटना से व्यापारियों में आक्रोश


प्रयाग व्यापार मंडल की एक आपातकालीन बैठक चौक में स्तिथ पलको कैंप कार्यालय में प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा की अध्यक्षता में हुई ।

विजय अरोरा ने बताया कि थाना शाहगंज में रहने वाले फल के बड़े व्यवसाई को उन्हीं के निवास पे दो बदमाशों ने घुसकर फल व्यवसाई अंसार को जख्मी कर के १४ लाख रुपए की नगदी लूट ली । 

प्यारा व्यापार मंडल के महामंत्री सोहैल अहमद ने कहा कि २४ घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की ।

प्रयाग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी ने कहा कि शहर में ऐसी घटनाओं से व्यापारियों का मनोबल गिरता है और इस तरह से व्यापार भी नी कर सकता ।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष राणा चावला , सुशील खरबंदा ने मांग की है कि फल व्यापारी की घटना का शीघ्र खुलासा किया जाए ताकि व्यापारियों में भय समाप्त हो अगर खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी भी इस घटना के खुलासे के लिए सड़क पे उतरेंगे ।

बैठक में विजय अरोरा, सोहैल अहमद , अरुण केसरवानी , सुशील खरबंदा , शिवशंकर सिंह , राणा चावला , मोहम्मद कादिर, अखिलेश सिंह , धनंजय सिंह , सतीश कुशवाहा , मोहम्मद अकरम, जिया उबाएड, मेहमूद खान , मोहम्मद आमिर , गुरुचरण अरोरा (चन्नी) ,शानू यादव , सरदार परमजीत सिंह , अकरम शगुन , सरदार प्रीतम सिंह , आदि व्याती उपस्थित रहे ।

मीडिया प्रभारी 

अकरम शगुन 

प्रयाग व्यार मंडल ।

Wednesday, September 7, 2022

यूपी : चबूतरे पर चढ़ी बकरी तो… संदीप ने 22 लोगों के साथ मिलकर कर दी मुस्तकीम की पीट-पीटकर हत्या


   






नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक मुस्लिम युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जहां उसे बस इसलिए मारा गया क्योंकि उसकी बकरी एक समने रहने वाले हिंदू पड़ोसी के चबूतरे पर चढ़ गई थी।


इतनी सी बात पर संदीप ने 22 लोगों के साथ मिलकर मुस्तकीम के घर पर हमला बोल दिया और उसके परिवार के लोगों को भी पीटा। मुस्तकीम को इतना मारा की उसकी अंदरूनी चोट लगने से मौत हो गई। इस मामले में बीजेपी का नगर पालिका अध्यक्ष भी शामिल है।


पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल कि मंगलवार दोपहर कटरा बाजार रसूलियत खान मुहल्ले का रहने वाली मुस्तकीम की एक बकरी उसके सामने के घर में रहने वाले संदीप के चबूतरे पर चढ़ गई, जिसे संदीप ने मार कर भगा दिया। इस बीच मुस्तकीम के बेटों सलमान और आफताब ने बकरी को मारने का विरोध किया था और थोड़ी कहा-सुनी भी हुई, लेकिन मामले को शांत करा दिया गया था।


वहीं इस घटना पर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि रात 10 बजे के बाद पिंटू, कल्लू, संदीप, राजेश, प्रमोद और प्रदीप मुस्तकीम के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाने लगे। इन सभी लड़को के साथ बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल मुस्तकीम के घर में घुस गए और  घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं इसमें सबसे ज्यादा मुस्तकीम को मारा जिसमें उसकी मौत हो गई।

मुस्लिम लीग की छात्र संघ एमएसएफ ने कानपुर के डा० मो. शारीक अंसारी को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल

 


कानपुर के डा मो शारिक अंसारी को मुस्लिम लीग की छात्र संघ एमएसएफ में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया। इन्होंने मुस्लिम लीग में अपने करियर की शुरुवात मुस्लिम लीग के सदस्य बनकर की  इनकी मेहनत को देखते हुए एमएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष कैंसर अब्बास ने जो की मेरठ के रहने वाले है उन्होंने इनको कानपुर जिले का एमएसएफ  जिला अध्यक्ष बनाया फिर इनको यूथ जिला अध्यक्ष बनाया गया बाद में यूथ की प्रदेश कार्यकारिणी में जगह दी गई फिर  इन्होंने यूथ से इस्तीफा दे दिया बाद में इनको एमएसएफ प्रदेश कमेटी में जगह दी गई जिसके बाद इन्हें प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया। और अब ये नेशनल कमेटी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर है जिस तरह मुस्लिम लीग में रह कर इन्होंने मेहनत की उसका फल इन्हें मिलता गया मुस्लिम लीग के चुनाव निशान ही सीढ़ी है ये उसी सीढ़ी को चढ़ते गए और कामयाबी पाते गए। और इसीलिए मुस्लिम लीग मिल्ली जमात की सबसे बेहतर पार्टी है। आज के वक्त में मुस्लिम लीग के 3 लोकसभा और 1 राज्यसभा सांसद है। 15 विधायक है।

Saturday, September 3, 2022

निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थी आधार प्रमाणीकरण यथाशीघ्र कार्यालय में करायें

 

प्रतापगढ़। जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा ने बताया है कि जनपद प्रतापगढ़ में पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन) प्राप्त कर रही लाभार्थियों को आधार सीडिंग/आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में आधार बेस भुगतान किया जाना है। उन्होने बताया है कि पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन) प्राप्त कर रही लाभार्थी स्वयं अपना आधार प्रमाणीकरण यथाशीघ्र जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय पंचमुखी मन्दिर गाजी चौराहा बलीपुर से आधार अपडेट/सस्पेक्टेड/किसी कारण त्रुटिवश मोबाइल नम्बर व आधार में फीडिंग गलत हो गया हो वे लाभार्थी कार्यालय में उपस्थित होकर आधार एवं मोबाइल अपडेट करा लें अन्यथा की स्थिति में योजना का लाभ दिया जाना सम्भव नही होगा। आधार एवं बैंक खाते की छायाप्रति एवं मोबाइल नम्बर कार्यालय के व्हाट्सएप नम्बर 7565882000 पर उपलब्ध कराकर अपना के0वाई0सी0 करा सकते हैं।

------------------------

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...