Thursday, September 8, 2022

फल व्यापारी के यहां लूट की घटना से व्यापारियों में आक्रोश


प्रयाग व्यापार मंडल की एक आपातकालीन बैठक चौक में स्तिथ पलको कैंप कार्यालय में प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा की अध्यक्षता में हुई ।

विजय अरोरा ने बताया कि थाना शाहगंज में रहने वाले फल के बड़े व्यवसाई को उन्हीं के निवास पे दो बदमाशों ने घुसकर फल व्यवसाई अंसार को जख्मी कर के १४ लाख रुपए की नगदी लूट ली । 

प्यारा व्यापार मंडल के महामंत्री सोहैल अहमद ने कहा कि २४ घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की ।

प्रयाग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी ने कहा कि शहर में ऐसी घटनाओं से व्यापारियों का मनोबल गिरता है और इस तरह से व्यापार भी नी कर सकता ।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष राणा चावला , सुशील खरबंदा ने मांग की है कि फल व्यापारी की घटना का शीघ्र खुलासा किया जाए ताकि व्यापारियों में भय समाप्त हो अगर खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी भी इस घटना के खुलासे के लिए सड़क पे उतरेंगे ।

बैठक में विजय अरोरा, सोहैल अहमद , अरुण केसरवानी , सुशील खरबंदा , शिवशंकर सिंह , राणा चावला , मोहम्मद कादिर, अखिलेश सिंह , धनंजय सिंह , सतीश कुशवाहा , मोहम्मद अकरम, जिया उबाएड, मेहमूद खान , मोहम्मद आमिर , गुरुचरण अरोरा (चन्नी) ,शानू यादव , सरदार परमजीत सिंह , अकरम शगुन , सरदार प्रीतम सिंह , आदि व्याती उपस्थित रहे ।

मीडिया प्रभारी 

अकरम शगुन 

प्रयाग व्यार मंडल ।

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...