Wednesday, September 7, 2022

मुस्लिम लीग की छात्र संघ एमएसएफ ने कानपुर के डा० मो. शारीक अंसारी को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल

 


कानपुर के डा मो शारिक अंसारी को मुस्लिम लीग की छात्र संघ एमएसएफ में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया। इन्होंने मुस्लिम लीग में अपने करियर की शुरुवात मुस्लिम लीग के सदस्य बनकर की  इनकी मेहनत को देखते हुए एमएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष कैंसर अब्बास ने जो की मेरठ के रहने वाले है उन्होंने इनको कानपुर जिले का एमएसएफ  जिला अध्यक्ष बनाया फिर इनको यूथ जिला अध्यक्ष बनाया गया बाद में यूथ की प्रदेश कार्यकारिणी में जगह दी गई फिर  इन्होंने यूथ से इस्तीफा दे दिया बाद में इनको एमएसएफ प्रदेश कमेटी में जगह दी गई जिसके बाद इन्हें प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया। और अब ये नेशनल कमेटी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर है जिस तरह मुस्लिम लीग में रह कर इन्होंने मेहनत की उसका फल इन्हें मिलता गया मुस्लिम लीग के चुनाव निशान ही सीढ़ी है ये उसी सीढ़ी को चढ़ते गए और कामयाबी पाते गए। और इसीलिए मुस्लिम लीग मिल्ली जमात की सबसे बेहतर पार्टी है। आज के वक्त में मुस्लिम लीग के 3 लोकसभा और 1 राज्यसभा सांसद है। 15 विधायक है।

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...