Thursday, October 28, 2021

मौलाना महमूद मदनी की मांग, ‘उपद्रवियों पर जैसी कार्रावाई बंगलादेश में हुई त्रिपुरा के उपद्रवियों के ख़िलाफ भी वैसा ही कार्रावाई करे सरकार’




नई दिल्ली: जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को पत्र लिखकर त्रिपुरा में मुसलमानों के धार्मिक स्थलों, घरों पर हुए हमले, आगजनी तथा मुस्लिम विरोधी नारे लगाने पर गहरी चिंता ज़ाहिर की है। मौलाना मदनी ने ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग क है।  मौलाना मदनी ने अपने पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री के रूप में अल्पसंख्यकों की जिंदगी, संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना और बांग्लादेश में हिंसा के लिए जिम्मेदार हिंसक तत्वों पर नकेल कसना उनका संवैधानिक कर्तव्य है।

मौलाना मदनी ने गृह मंत्री से भी इस घटना की निंदा करने और इसमें शामिल उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बंग्लादेश में जो कुछ भी हुआ, भारत और दुनिया के सभी वर्गों ने इसकी निंदा की, बांग्लादेश के प्रधान मंत्री ने स्पष्ट रूप से दंगाईयों के खिलाफ कार्रवाई की, उसी तरह त्रिपुरा की घटनाओं पर भारत सरकार में बैठे अधिकारियों को हमें एक स्टैंड लेना होगा, इससे संप्रदायों का मनोबल गिरेगा।

मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि कि सांप्रदायिकता को इस बात से भी प्रोत्साहन मिलता है कि देश का केंद्रीय नेतृत्व इन घटनाओं पर चुप रहा, जिसने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और बदनाम किया और क्षेत्र में उसकी नेतृत्व भूमिका को कलंकित किया। मौलाना मदनी ने कहा कि यह याद रखना चाहिए कि दो गलत कामों को एक साथ ठीक नहीं किया जा सकता है, इसलिए मैं देश के सभी वर्गों से अपील करता हूं कि कानून व्यवस्था बनाए रखें और हर संभव हिंसा करने वालों बहिष्कार करें, उनके ख़िलाफ सख्त कार्रावाई की मांग करें।

बता दें कि जमीअत उलमा त्रिपुरा के अध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल मोमीन ने जमीअत उलमा-ए-हिंद के प्रधान कार्यालय को त्रिपुरा की स्थिति पर एक विस्तृत पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि त्रिपुरा में 12 मस्जिदों पर हमला किया गया है और आग लगा दी गई है। गोमती जिले के महारानी निर्वाचन क्षेत्र में चार मस्जिदों सहित कुछ मस्जिदों पर भी भगवा झंडे फहराए गए हैं, और यहां पर वीएचपी कार्यकर्ताओं ने बाजार में मुस्लिम विरोधी नारे लगाए।

इसी तरह दरगाह बाजार में टिन से बनी एक मस्जिद को भी आग लगा दी गई। अगरतला की कृष्णा नगर मस्जिद, चंद्रपुर मस्जिद, कैलाशहर मस्जिद, राता चारा मस्जिद, धरम नगर जिला उत्तर त्रिपुरा मस्जिद में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई। अगरतला में एक संयुक्त शांति यात्रा भी आयोजित की गई है। जमीअत उलमा-ए-हिंद के महासचवि मौलाना हकीमुद्दीन कासमी लगातार सूबे के जमीअत उलमा के संपर्क में है. जमीअत उलमा-ए-काला शहर इकाई ने प्रशासन से मुलाकात कर मस्जिद के जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण की मांग की है।

Tuesday, October 12, 2021

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के आगरा मंडल अध्यक्ष का लोगों ने किया भव्य स्वागत




मोहम्मद कामिल अब्दुल उलाई को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (उत्तर प्रदेश) द्वारा आगरा मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर अमन ए वतन सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा तथा अध्यक्ष सईद आलम बबलू व मंटोला क्षेत्र के लोगों द्वारा मंटोला आगरा में भव्य स्वागत किया और मुबारकबाद दी। 

       इस कार्यक्रम में आगरा मुस्लिम लीग के जिला अध्यक्ष मोहम्मद खालिक ,शाह आलम , सईद आलम व अन्य लोग मौजूद रहे।



Thursday, October 7, 2021

इटावा में शिवपाल यादव बोले, मैंने पांडव की तरह पांच गांव मांगे थे लेकिन अब युद्ध होगा


प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने सपा का नाम लिए बगैर विधान सभा चुनाव को लेकर युद्ध की बात कर डाली। एक मॉल का शुभारंभ करने इटावा पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि इन्तज़ार करते- करते थक गया हूं, अब तो युद्ध ही होना है इसलिए हम निकल पड़े हैं।

शिवपाल ने बताया कि 12 अक्टूबर को मथुरा श्रीकृष्ण की कर्मभूमि से रथ यात्रा लेकर निकलेंगे, जिस तरह पांडवों ने महाभारत के युद्ध मे केवल पांच गांव मांगे थे और पूरा राज्य उन पर छोड़ दिया था उसी तरह हमने भी केवल अपने साथियों का सम्मान मांगा था। उन्होंने कहा कि मुझे सम्मान दो न दो हमने तो बहुत कुछ पा लिया है, मंत्री भी रहा अध्यक्ष भी रहा और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन गया हूँ, मैंने तो 22 नवम्बर 2020 में कहा था कि अगर कहोगे तो हम चुनाव भी नहीं लड़ेंगे लेकिन अभी तक जवाब नही आया। उन्होंने कहा कि आज भी मैंने फोन और मैसेज किया कि बात कर लो, भाजपा को हराने के लिए बात करना ज़रूरी है। भाजपा को हटाने के लिए सब एक हो जाओ, मुझे सम्मान मिले न मिले लेकिन मेरे साथियों को सम्मान मिले, लेकिन मुझे अलग कर दिया गया, नेता जी नहीं चाहते थे उसके बावजूद भी मुझे अलग कर दिया गया। शिवपाल ने यह भी कहा कि मैंने कहा था सब एक हो जाओ, एक हो जाओगे तो अखिलेश आप मुख्यमंत्री बन जाओगे। लखीमपुर कांड को लेकर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को हिस्ट्रीशीटर अपराधी बताते हुए कहा कि जिस देश में ऐसे मंत्री होंगे जिनपर हत्या के मुकदमे दर्ज हो तो बताओ वहां क्या हाल होगा।

Wednesday, October 6, 2021

छात्रवासिय जहिरुल उलूम निस्वा गर्लस मदरसा में मिशन शक्ति आयोजन किया गया


अब्दुल कलाम आज़ाद


कुशीनगर जटहां बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पकहां लुकपुर में पूर्व से संचालित,छात्रवासिय जहिरुल उलूम निस्वा गर्लस मदरसा दिन मंगलवार को   मिशन शक्ति आयोजन के अंतर्गत जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग  कुशीनगर द्वारा  संचालित कार योजना अनुपालन पर जागरूकता हेतु कार्यक्रम कुशीनगर के प्रसिद्ध बालिका आवासीय मदरसा के प्रधानाचार्य सलमा खातुन के अध्यक्षता में आयोजन किया गया संस्था उपरी कत के युग य अध्यापकों ने मदरसा उक्त के छात्राओं ने मिशन शक्ति के तहत जागरूक करने के लिए प्रकाश डाला और अंत में मदरसे का प्रधानाचार्य,सलमा खातुन के विस्तार वक्तव्य,पर कार्यक्रम संपन्न हुआ, इस मौके पर, अध्यापक, मु0 रजा अब्दुल कलाम आजाद रबैतून नेशा अनवरी खातून रोबिना खातून व प्रबंधक अबुलैस अंसारी संयोजक जहिरुददीन अंसारी अध्यक्ष बसिरुन नेशा हाजरा खातून राव्या खातून हुसैन शाह सहित टीचर मदरसा के स्टाफ सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे मौजूद रहे।

अस्पताल के हॉस्टल में नर्सिंग छात्रा की मौत अस्पताल प्रशासन में हड़कंप

एंकर मथुरा थाना वृंदावन के नामचीन रामकृष्ण मिशन अस्पताल में नर्सिंग की छात्रा ने नर्सेज हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी परिजनों ने वार्डन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है पुलिस ने शब पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले को जांच शुरू कर दी है मथुरा मार्ग स्थित रामकिशन मिशन अस्पताल में निवेदिता नर्सिंग हॉस्टल में रहने बाली बाइस वर्षीया रश्मि निवासी नगला पदी आगरा दुतिय बर्ष की छात्रा थी बुधवार कि सुबह करीब पांच बजे उसकी रूममेट उसे जगाकर क्लास में चली गई लेकिन रश्मि क्लास में नहीं गई करीब नौ बजे रूम मेट जब वापस लौटी तो कमरा अंदर से बन्द था काफी खटखटाने पर जब जवाब नहीं मिला तो प्रबन्धन को सूचित किया गया अन्य कर्मचारियों ने जब दरवाजे की कुण्डी तोड़ी तो रश्मि पंखे के हुक पर फंदा लगाकर लड़की हुई थी तत्काल पुलिस को सूचित किया गया अपर पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह सीओ सदर राम मोहन शर्मा भी मौके पर पहुंच गए और अस्पताल  प्रबन्धन से जानकारी ली सूचना के बाद छात्रा के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और वार्डन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है मौके पर पहुंचे  पुलिस के आलाधिकारियों ने शब को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और जांच सुरु करदी है

Sunday, October 3, 2021

आगामी त्योहार को लेकर जटहां बाजार थाना में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई



कुशीनगर थाना जटहां बाजार में आगामी त्यौहार चेहल्लुम, दुर्गा दसहारा, को लेकर थाना अध्यक्ष नन्दा प्रसाद के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई इस दौरान नन्दा प्रसाद ने कहा की आप सभी आगामी त्योहार को पूर्व की भांति इस बार भी कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए घर में ही मनाएं एवं कुछ बिगड़े युवा जो नशा कर पंडाल में डांस, अभद्रता, करते हैँ उनको गावं के संभरान्त व्यक्ति समझायें एवं पुलिस को सूचित करें जिससे त्योहार को शांति पूर्वक आपसी भाई चारा में मनाया जा सके! इस दौरान  संभरान्त व्यक्तिओं, समाजसेवीओ, वरिष्ठ गण सेकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे उपस्थित रहे!




Saturday, October 2, 2021

छात्रों के एक सप्ताह आमरण अनशन के बाद, इविवि ने उनकी मांग को माना

इलाहाबाद विश्वविद्यालय



सारस्वत नितिन भूषण और रितेश मिश्रा के स्वास्थ में भारी गिरावट के कारण बेली हास्पिटल से SRN मे तत्काल एमरजैंसी, आपातकाल में भर्ती करवाया गया है चन्द्रप्रकाश के स्वास्थ्य में बेली हास्पिटल में ही आराम है सारस्वत नितिन भूषण के 7 दिन  रितेश मिश्रा के 5 दिन  चंद्रप्रकाश के  3 दिन के आमरण अनशन को  उनकी मांग मानकर कुलानुशासक, उपकुलानुशासक  CO  SHO ने पूर्ण कराया सोमवार को निश्चित होगा कब इलाहाबाद विश्वविद्यालय ऑफलाइन खुलेगा.


सपा नेता हर्ष यादव की गोली मारकर हत्या


कानपुर


सपा युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप


सिर में गोली मारकर हमलावर मौके से फरार


बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 2 इलाके की घटना।

प्रधानमंत्री मोदी 5 अक्टूबर को लखनऊ का करेंगे दौरा



5 अक्टूबर को पीएम मोदी नगर विकास विभाग और केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के कार्यक्रम में होंगे शामिल 


सुबह 9.55 पर पीएम मोदी का विमान अमौसी एयरपोर्ट पर उतरेगा 


सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे


पीएम मोदी करीब 2 घण्टे लखनऊ में रहेंगे


इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 5,6,7  अक्टूबर को 3 दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...