Sunday, October 3, 2021

आगामी त्योहार को लेकर जटहां बाजार थाना में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई



कुशीनगर थाना जटहां बाजार में आगामी त्यौहार चेहल्लुम, दुर्गा दसहारा, को लेकर थाना अध्यक्ष नन्दा प्रसाद के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई इस दौरान नन्दा प्रसाद ने कहा की आप सभी आगामी त्योहार को पूर्व की भांति इस बार भी कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए घर में ही मनाएं एवं कुछ बिगड़े युवा जो नशा कर पंडाल में डांस, अभद्रता, करते हैँ उनको गावं के संभरान्त व्यक्ति समझायें एवं पुलिस को सूचित करें जिससे त्योहार को शांति पूर्वक आपसी भाई चारा में मनाया जा सके! इस दौरान  संभरान्त व्यक्तिओं, समाजसेवीओ, वरिष्ठ गण सेकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे उपस्थित रहे!




No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...