Wednesday, October 6, 2021

छात्रवासिय जहिरुल उलूम निस्वा गर्लस मदरसा में मिशन शक्ति आयोजन किया गया


अब्दुल कलाम आज़ाद


कुशीनगर जटहां बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पकहां लुकपुर में पूर्व से संचालित,छात्रवासिय जहिरुल उलूम निस्वा गर्लस मदरसा दिन मंगलवार को   मिशन शक्ति आयोजन के अंतर्गत जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग  कुशीनगर द्वारा  संचालित कार योजना अनुपालन पर जागरूकता हेतु कार्यक्रम कुशीनगर के प्रसिद्ध बालिका आवासीय मदरसा के प्रधानाचार्य सलमा खातुन के अध्यक्षता में आयोजन किया गया संस्था उपरी कत के युग य अध्यापकों ने मदरसा उक्त के छात्राओं ने मिशन शक्ति के तहत जागरूक करने के लिए प्रकाश डाला और अंत में मदरसे का प्रधानाचार्य,सलमा खातुन के विस्तार वक्तव्य,पर कार्यक्रम संपन्न हुआ, इस मौके पर, अध्यापक, मु0 रजा अब्दुल कलाम आजाद रबैतून नेशा अनवरी खातून रोबिना खातून व प्रबंधक अबुलैस अंसारी संयोजक जहिरुददीन अंसारी अध्यक्ष बसिरुन नेशा हाजरा खातून राव्या खातून हुसैन शाह सहित टीचर मदरसा के स्टाफ सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे मौजूद रहे।

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...