लखनऊ: मुस्लिम स्टूडेंट्स फैडरेशन उत्तर प्रदेश ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मोईनुद्दीन खान को प्रदेश सचिव बनाया है। मोईनुद्दीन खान शीया पीजी कालेज के छात्र हैं। वह इस समय शीया पीजी कालेज से एलएलबी कर रहे हैं। इस सम्बंध में अधिसूचना प्रदेश अध्यक्ष शफीउल्लाह फलाही की ओर से जारी कर दिया गया है।
इस अवसर पर मोईनुद्दीन खान का प्रदेश कार्यालय पर फूल माला से स्वागत किया गया। मोईनुद्दीन खान ने इस अवसर पर कहा कि मुस्लिम स्टूडेंट्स फैडरेशन से जुड़ने का उद्देश्य छात्रों के हित के लिए कार्य करना है। उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम स्टूडेंट्स फैडरेशन की नीतियों पर चलते हुए छात्रों के उत्थान एवं संगठन को गति प्रदान करने की हर मुमकिन कोशिश करूँगा।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष शफीउल्लाह फलाही, प्रदेश उपाध्यक्ष मो0 अब्दुल्लाह सिद्दीकी, महासचिव मो0 साद खान एवं सभी सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment