Wednesday, February 16, 2022

नौरंगिया में शादी समारोह के दौरान कुआं ढहने से 13 की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

 


कुशीनगर: घटना के बाद गांव के प्रिंस और रविशंकर समेत कई लोगों ने अपनी जान की परवाह नहीं की और अंधेरे के बीच गहरे कुएं में उतर गए। एक करके महिला, युवती व बच्चियों को बाहर निकालना शुरू किया। छह लोगों को बाहर निकाला जा सका था। इस बीच पुलिस भी आ गई। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस की मौजूदगी में 23 महिला, युवती और बच्चियों को कुएं से बाहर निकाला गया है।


नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान, बुधवार देर रात हुए हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। रस्म के दौरान कुएं का स्लैब टूटने से हादसा हुआ। मरने वालों में महिलाएं, किशोरी और बच्चियां शामिल हैं। एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुएं में और लोगों के होने की आशंका पर, देर रात तक बचाव कार्य चलता रहा।

जानकारी के मुताबिक, रात हल्दी के मटकोड़ की रस्म के दौरान अचानक कुएं का स्लैब टूट गया और 25 से अधिक महिलाएं, युवतियां व बच्चे भरभराकर कुएं में गिर गए। मृतकों में से दो की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया। शादी वाले घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस आई और आसपास के लोगों के साथ मिलकर सबको कुएं से निकाला गया। गांव से जिला अस्पताल तक हाहाकार मचा रहा। कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य की जानकारी ली। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया गया

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, नौरंगिया गांव के स्कूल टोला निवासी परमेश्वर कुशवाहा के बेटे अमित कुशवाहा के विवाह पूर्व, बुधवार देर रात हल्दी की रस्म अदा की जा रही थी। घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित कुएं के सामने मटकोड़ (विवाह के पहले की रस्म) का कार्यक्रम चल रहा था। जिस कुएं के पास कार्यक्रम चल रहा था, उसे आरसीसी स्लैब बनाकर बंद किया गया था। रस्म के दौ�

Thursday, February 10, 2022

शिया लॉ कॉलेज के छात्र मोईनुद्दीन खान बने मुस्लिम स्टूडेंट्स फैडरेशन के प्रदेश सचिव



लखनऊ: मुस्लिम स्टूडेंट्स फैडरेशन उत्तर प्रदेश ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मोईनुद्दीन खान को प्रदेश सचिव बनाया है। मोईनुद्दीन खान शीया पीजी कालेज के छात्र हैं। वह इस समय शीया पीजी कालेज से एलएलबी कर रहे हैं। इस सम्बंध में अधिसूचना प्रदेश अध्यक्ष शफीउल्लाह फलाही की ओर से जारी कर दिया गया है। 

इस अवसर पर मोईनुद्दीन खान का प्रदेश कार्यालय पर फूल माला से स्वागत किया गया। मोईनुद्दीन खान ने इस अवसर पर कहा कि मुस्लिम स्टूडेंट्स फैडरेशन से जुड़ने का उद्देश्य छात्रों के हित के लिए कार्य करना है। उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम स्टूडेंट्स फैडरेशन की नीतियों पर चलते हुए छात्रों के उत्थान एवं संगठन को गति प्रदान करने की हर मुमकिन कोशिश करूँगा। 

इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष शफीउल्लाह फलाही, प्रदेश उपाध्यक्ष मो0 अब्दुल्लाह सिद्दीकी, महासचिव मो0 साद खान एवं सभी सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जमानत हुई पर रिहाई आसान नहीं


लखीमपुर खीरी कांड में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष की हाईकोर्ट से जमानत मंजूर होते ही समर्थकों में जश्न का माहौल है, लेकिन जमानत मंजूर होने के बाद भी रिहाई में रोड़ा है, जिस पर चुनावी माहौल के चलते पर्दा डाला जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने हत्या के बजाय हादसा व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था और आशीष की तरफ से जमानत के लिए उन्हीं धाराओं में पैरवी की जा रही थी, जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित एसआईटी ने विवेचना के दौरान हादसे की धारा को हत्या में तरमीम करने के साथ आशीष के खिलाफ साजिश रचने की धारा बढाते हुए 3 जनवरी को चार्जशीट दाखिल की। रिहाई में यही सबसे बड़ा रोड़ा है। आशीष के वकील ने धारा 302 व 120 बी में जमानत के लिए अर्जी ही नहीं दी थी, लिहाजा इन दोनों संगीन धाराओं में जमानत नहीं हुई। अब सत्ता के अर्दब में रिहाई हो तो अलग वरना 302 व120 बी में जमानत तक आशीष को जेल में रहना होगा।

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...