न्यूज़125 नेशनल: अब्दुल कलाम आज़ाद
सामुदायिक कल्याण एवम् विकास संस्थान कुशीनगर की ओर से ग्राम हजारी पट्टी पुरनहा बुजुर्ग ब्लाक विशुनपुरा जिला कुशीनगर के तत्वधान में किशोरियों को सैनिटरी पैड व मास्क वितरण किया गया तथा कोविड19 पर साफ सफाई स्वच्छता पर चर्चा किया गया बढ़ते हुए संक्रमण से बचाव व सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया शिक्षा में रुचि लेने नामांकन बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना औपचारिक परामर्श पर उनकी सोच सपने पर बालिका काउंसलिंग प्रक्रिया शिक्षा में बेहतर तैयारी पर जोर दिया गया इस कार्यक्रम में शामिल किशोरी संगठन के अध्यक्ष रीना भारती नाजिया खातून तथा सदस्य मनिसा शीला अंजू रोबिना आदि उपस्थित रहीं और नेहा चौहान सरवरी खातून रमाशंकर प्रसाद का सहयोग रहा
1 comment:
गुड
Post a Comment