दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट का खतरा लगातार बढ़ते जा रहा है। अमेरिका में एक दिन में अब नए कोरोना संक्रमित मरीजों का 1 लाख के पास पहुंच चुका है। शुक्रवार को यहां कोरोना संक्रमण के 99,470 नए मामले दर्ज किए गए। साथ ही अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना से 419 लोगों की मौत हुई और 25,284 लोगों ने इसे मात दी। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट को लेकर ताजा अलर्ट जारी किया है। अमेरिका में इसे ही कोरोना की तीसरी लहर माना जा रहा है और राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि इन्हीं हालात का सामना करने के लिए अमेरिका बीते कई दिनों से तैयारी कर रहा था। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कोविड -19 का डेल्टा वैरिएंट दुनिया के सभी देशों के लिए एक चेतावनी है। WHO ने कहा कि हालात बदतर हो जाए, उससे पहले इसके नियंत्रण पर काम करना शुरू कर देना चाहिए। WHO ने जानकारी दी है कि पहले ही भारत में पाया गया तेजी से फैलने वाला ये वैरिएंट अब 132 देशों और क्षेत्रों में सामने आया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन
जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...
-
कुशीनगर विशुनपुरा : मुनिर आलम ट्रेन एक्सीडेंट में मौत। स्थानीय थाना क्षेत्र जटहा बाजार बाजार के अंतर्गत हिरनहीं निवासी तस्लीम शेख पुत्र य...
-
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर वर्तमान सरकार की जनविरोधी...
-
न्यूज़ 125 नेशनल से मुनीर आलम के खास रिपोट कुशीनगर विकास खण्ड विशुनपुरा छोटका जटहा बाजार के निवासिनी रिंकू देवी ने पुर्व 8 मई को बच्चों को...
No comments:
Post a Comment