Wednesday, February 14, 2024

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन




 जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से पूजा पाठ किया गया।

            थाना क्षेत्र के कंठी छपरा ग्राम सभा में संचालित एमएसडी पब्लिक विद्यालय मैं मां सरस्वती का  पूजन किया गया इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम भी हुआ विद्यालय प्रबंधक नगई राजभर द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया विद्यालय के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे विद्यालय के ही कुशल शिक्षक द्वारा बच्चों को पढ़ाई व खेल के माध्यम से अनेक प्रकार के सुझाव व टिप्स  दिए गए ।



इस कार्यक्रम के दौरान के विद्यालय प्रधानाचार्य गोपाल मोहराना व्यवस्थापक संतोष कुमार विद्यालय के छात्रों में अभिषेक यादव, रवि गुप्ता ,सी पी एन यादव ,आयुष कुशवाहा, फैज अली ,शमा परवीन, और रिया चौहान के साथ तमाम विद्यालय के छात्र व ग्रामवासी प्रांगण में उपस्थित रहे।

Saturday, February 11, 2023

यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं का हो रहा विस्तार: ब्रजेश पाठक



पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के संचालन से मिलेगी रफ्तार


लखनऊ 11 फरवरी

यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार हो रहा है। आधुनिक इलाज की सुविधाएं से अस्पताल लैस किए जा रहे हैं। किडनी, लिवर समेत दूसरे अंगों का सफल ट्रांसप्लांट हो रहा है। रोबोटिक सर्जरी शुरू हो गई है। आबादी के लिहाज से स्वास्थ्य सेवाओं को और विस्तार देने की आवश्यकता है। यह कहना है उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का।

शनिवार को इन्वेस्टर समिट में हेल्थ सेक्टर पर चर्चा हुई। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों को किफायती और आधुनिक इलाज उपलब्ध कराने में निवेशक आगे आएं। पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों का संचालन की पॉलिसी बनाई गई है। इसे लागू किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। मौजूदा समय में 35 राजकीय मेडिकल कॉलेजों का संचालन हो रहा है। जबकि 30 निजी मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं। जल्द ही 14 जिलों में मेडिकल कॉलेजों के संचालन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। बाकी जिलों में मेडिकल कॉलेज का काम अंतिम दौर में है। प्रयोग के तौर पर सरकारी अस्पतालों को भी पीपीपी मोड पर चलाने की प्रक्रिया चल रही है। इसका फायदा सीधे मरीजों को मिलेगा। हेल्थ एटीएम अस्पतालों में लगाए जा रहे हैं। इससे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज समेत दूसरी बीमारियों को शुरुआत में पकड़ने में मदद मिलेगी।


गांव का हो रहा तेजी से विकास

डिप्टी सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का तेजी से विकास किया जा रहा है। सड़क, बिजली, पानी व यातायात की व्यवस्था दुरुस्त की गई है ताकि निवेशकों को असुविधा से बचाया जा सके।


बिना डरे करें निवेश

प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है। निवेशक बिना किसी भय के निवेश कर सकते हैं। सरकार निवेशकों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्राइवेट अस्पताल खोलने की राह आसान बनाई है। क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट को लागू किया। इसके तहत अस्पतालों का पंजीकरण ऑनलाइन किया जा सकता है। गरीब मरीजों के लिए आयुष्मान योजना चल रही है। अधिक से अधिक प्राइवेट अस्पताल योजना के तहत पंजीकृत हो। इसमें मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है। इसका भुगतान सरकार करती है।

Friday, February 10, 2023

हजार रुपये रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार



अयोध्या - दाखिल खारिज की रिपोर्ट लगाने के नाम पर तीन हजार की रिश्वत ले रहे एक लेखपाल को एंटी करप्शन सेल ने मोदहा चौराहे से गिरफ्तार किया है। थाना कैंट पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। 

एंटी करप्शन सेल के इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि थाना कैंट क्षेत्र अंतर्गत गद्दोपुर मझवा निवासी कृष्ण भूषण पशु चिकित्सक हैं। उन्होंने सेल को लिखित शिकायत दी थी कि सोहावल तहसील में तैनात लेखपाल दिनेश कुमार (56) ने उनसे दाखिल खारिज की रिपोर्ट लगाने के नाम पर तीन हजार रुपये मांगे हैं।

धनंजय सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद से आरोपी पर नजर रखी जा रही थी। गुरुवार को थाना रौनाही क्षेत्र के रैथुवा निवासी आरोपी लेखपाल दिनेश कुमार ने कृष्ण भूषण को पैसे लेकर मोदहा चौराहे पर बुलाया था। कृष्ण कुमार आरोपी को पैसे दे ही रहा था कि वहां मौजूद सेल के कर्मचारियों ने आरोपी को तीन हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Sunday, December 25, 2022

राह फाउंडेशन के स्पोर्ट्स इवेंट में विभिन्न स्कूल कालेज के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर जीते इनाम



दौलत हुसैन कालेज मैदान मे राह फाउंडेशन की ओर से आयोजित स्पोर्ट्स इवेन्ट में १००'२००,४००,८०० मीटर रेस ,रस्सा कशी ,मार्बल स्पून ,सैंग रेस में हमीदिया गर्ल्स इन्टर कालेज,यादगार हुसैनी इन्टर कालेज ,मजीदिया इन्टर कालेज ,शिव चरण दास कनैहया लाल इन्टर कालेज ,दौलत हुसैन इन्टर कालेज ,ग़ौस मेमोरियल गर्ल्स स्कूल ,युनिटी पब्लिक स्कूल इम्पैक्ट गर्ल्स इन्टर कालेज , इलाहाबाद पब्लिक स्कूल,ए एम आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज ,आर बी एम इन्टर कालेज ,सिदरा मॉन्टेसरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भाग लिया ।प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर जीत हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हसन ज़ैदी ,नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल की संचालिका डाक्टर नाज़ फात्मा , मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव के हाथों मेडल शील्ड व ट्राफी देकर प्रोत्साहित किया गया।नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल के मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार कार्यक्रम मे नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल की ओर से वरिष्ठ डाक्टरों की टीम का कैम्प भी लगाया गया था जिसमें प्रतिभागियों को मुफ्त इलाज के साथ प्रतिभागियों के चोटहिल होने पर डाक्टर जमशेद अली व अन्य सहयोगी स्टाफ द्वारा त्वरित इलाज भी किया गया व मुफ्त दवाई भी दी गई।

Friday, December 23, 2022

कोरोना अलर्ट : मंगलवार को पूरे देश में होगी मॉक ड्रिल




 मंगलवार, 27 दिसंबर को देश भर के अस्पतालों में COVID19 मामलों से निपटने के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए एक मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी मॉक ड्रिल के लिए सरकारी अस्पताल जाएंगे. मंडाविया ने भारत की तैयारियों पर गुरुवार को राज्यसभा में स्वत: संज्ञान लेते हुए बयान दिया था.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा कि हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं. अभी चीन और भारत के बीच कोई भी सीधी उड़ान नहीं है लेकिन लोग दूसरे रास्तों से आते हैं. ऐसे में हम इस पर ध्यान सुनिश्चित करने पर लगे हैं कि वायरस का कोई अज्ञात स्वरूप भारत में प्रवेश न करे और साथ ही यात्रा करने में कोई बाधा न हो. कुछ प्रमुख देशों में कोविड-19 के मामलों में अचानक आई तेजी के बीच भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया है कि वे आगामी त्योहारी सीजन और नए साल के मद्देनजर कोविड उपयुक्त व्यवहार (सीएबी) का पालन सुनिश्चित करें.स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को ऑक्सीजन संयंत्रों, वेंटिलेटर, रसद और मानव संसाधनों पर विशेष ध्यान देने के साथ कोविड समर्पित सुविधाओं की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में मॉक ड्रिल करने का भी सुझाव दिया है. हालांकि मॉक ड्रिल पर अंतिम फैसला शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के बीच होने वाली अहम बैठक में लिया जाएगा.

Thursday, September 8, 2022

फल व्यापारी के यहां लूट की घटना से व्यापारियों में आक्रोश


प्रयाग व्यापार मंडल की एक आपातकालीन बैठक चौक में स्तिथ पलको कैंप कार्यालय में प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा की अध्यक्षता में हुई ।

विजय अरोरा ने बताया कि थाना शाहगंज में रहने वाले फल के बड़े व्यवसाई को उन्हीं के निवास पे दो बदमाशों ने घुसकर फल व्यवसाई अंसार को जख्मी कर के १४ लाख रुपए की नगदी लूट ली । 

प्यारा व्यापार मंडल के महामंत्री सोहैल अहमद ने कहा कि २४ घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की ।

प्रयाग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी ने कहा कि शहर में ऐसी घटनाओं से व्यापारियों का मनोबल गिरता है और इस तरह से व्यापार भी नी कर सकता ।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष राणा चावला , सुशील खरबंदा ने मांग की है कि फल व्यापारी की घटना का शीघ्र खुलासा किया जाए ताकि व्यापारियों में भय समाप्त हो अगर खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी भी इस घटना के खुलासे के लिए सड़क पे उतरेंगे ।

बैठक में विजय अरोरा, सोहैल अहमद , अरुण केसरवानी , सुशील खरबंदा , शिवशंकर सिंह , राणा चावला , मोहम्मद कादिर, अखिलेश सिंह , धनंजय सिंह , सतीश कुशवाहा , मोहम्मद अकरम, जिया उबाएड, मेहमूद खान , मोहम्मद आमिर , गुरुचरण अरोरा (चन्नी) ,शानू यादव , सरदार परमजीत सिंह , अकरम शगुन , सरदार प्रीतम सिंह , आदि व्याती उपस्थित रहे ।

मीडिया प्रभारी 

अकरम शगुन 

प्रयाग व्यार मंडल ।

Wednesday, September 7, 2022

यूपी : चबूतरे पर चढ़ी बकरी तो… संदीप ने 22 लोगों के साथ मिलकर कर दी मुस्तकीम की पीट-पीटकर हत्या


   






नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक मुस्लिम युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जहां उसे बस इसलिए मारा गया क्योंकि उसकी बकरी एक समने रहने वाले हिंदू पड़ोसी के चबूतरे पर चढ़ गई थी।


इतनी सी बात पर संदीप ने 22 लोगों के साथ मिलकर मुस्तकीम के घर पर हमला बोल दिया और उसके परिवार के लोगों को भी पीटा। मुस्तकीम को इतना मारा की उसकी अंदरूनी चोट लगने से मौत हो गई। इस मामले में बीजेपी का नगर पालिका अध्यक्ष भी शामिल है।


पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल कि मंगलवार दोपहर कटरा बाजार रसूलियत खान मुहल्ले का रहने वाली मुस्तकीम की एक बकरी उसके सामने के घर में रहने वाले संदीप के चबूतरे पर चढ़ गई, जिसे संदीप ने मार कर भगा दिया। इस बीच मुस्तकीम के बेटों सलमान और आफताब ने बकरी को मारने का विरोध किया था और थोड़ी कहा-सुनी भी हुई, लेकिन मामले को शांत करा दिया गया था।


वहीं इस घटना पर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि रात 10 बजे के बाद पिंटू, कल्लू, संदीप, राजेश, प्रमोद और प्रदीप मुस्तकीम के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाने लगे। इन सभी लड़को के साथ बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल मुस्तकीम के घर में घुस गए और  घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं इसमें सबसे ज्यादा मुस्तकीम को मारा जिसमें उसकी मौत हो गई।

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...