Thursday, March 24, 2022

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने उसमान अंसारी को बनाया कुशीनगर का जिलाध्यक्ष

 



लखनऊ:  इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने जनपद कुशीनगर से मो0 उस्मान को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। इसी के साथ पार्टी ने पूर्वांचल में विस्तार को लेकर कमर कस लिया है। 

जिलाध्यक्ष बनने के बाद मो0 उसमान ने कहा कि मुस्लिम लीग प्रदेश का भविष्य है। उनहोंने कहा कि मुस्लिम लीग के पास शतप्रतिशत शुद्ध विकास का "केरला मॉडल" है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लीग के कार्यकाल में केरला एजुकेशन में नम्बर एक बना और आज तक नम्बर एक पर है। 

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 मतीन खान ने कहा कि हमारी निगाहें आगामी लोकल बॉडीज चुनाव पर हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी की तैयारी अच्छी चल रही है। डॉ0 खान ने कहा कि हम लोगों की कोशिश है कि पार्टी को उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में बूथ स्तर तक मजबूत किया जाए। 

इस अवसर पर मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 मतीन खान, एमएसएफ प्रदेश अध्यक्ष शफीउल्लाह फलाही, एमएसएफ महासचिव साद खान व पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Friday, March 11, 2022

कानपुर में मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन जिला कार्यालय का प्रदेश अध्यक्ष शफीउल्लाह फलाही ने किया उदघाटन

 


कानपुर : कानपुर स्थित मुस्लिम स्टूडेंट्स फैडरेशन के जिला कार्यालय का गुरुवार को एमएसएफ प्रदेश अध्यक्ष शफीउल्लाह फलाही द्वारा उद्धघाटन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को एमएसएफ की सदस्यता दिलाई गई। 

इस मौके पर शफीउल्लाह फलाही ने अपने संबोधन में कहा कि मो० फहीम को जिला अध्यक्ष बनाया गया है, उनके जुड़ने से कानपुर जिला में एमएसएफ को मजबूती मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि नवनियुक्त एमएसएफ के जिला अध्यक्ष संगठन को मजबूती से चलाएँ, हम सब उनके साथ हैं। 

जिला कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय हैदर अली शिहाब थिंगल के लिए दुआ-ए-मगफिरत की गई। 

 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कोषाध्यक्ष मो0 शारिक ने इस अवसर पर मुस्लिम लीग के 74 साल के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए केरला माडल बहुत जरूरी है। 

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एमएसएफ प्रदेश अध्यक्ष शफीउल्लाह फलाही एमएसएफ प्रदेश उपाध्यक्ष मो0 अब्दुल्लाह,एमएसएफ  प्रदेश कोषाध्यक्ष मो0 शारिक और जिला अध्यक्ष मो0 फहीम आदि उपस्थित रहे।

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...